हादसे में संविदा मजदूर की मौत के लिए प्रबंधन जिम्मेदार प्रबंधन की आपराधिक लापरवाही के चलते हो रहे हैं हादसे प्रबंधन व जिम्मेदारों पर दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

अनपरा-सोनभद्र। 5 जनवरी 2020, अनपरा तापीय परियोजना में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के लिए परियोजना व निगम प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराते हुए ठेका मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष तेजधारी गुप्ता ने आज हादसे में हुई संविदा श्रमिक की मौत के लिए इसके लिए जिम्मेवार लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने और हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे अनपरा प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने व हरहाल में सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी यूनियन की ओर से बार बार मुख्यमंत्री को प्रत्यावेदन देकर उनके संज्ञान में इसे लाया गया, यहां तक कि उन्होंने अनपरा दौरे में सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया था। लेकिन उसके बाद भी यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। दरअसल प्रबंधन स्तर पर के परियोजना संचालन में गंभीर लापरवाही के साथ ही साथ अनुरक्षण कार्यों के लिए बजट में कटौती भी है, परिणामस्वरूप संविदा कर्मियों की बड़े पैमाने पर छंटनी कर दी गई, अमूमन हेल्पर को हटा दिया गया और कहीं कहीं तो दो जांब के लिए एक मजदूर से ही काम कराया जा रहा है। बजट कटौती के परिणामस्वरूप ही सस्ते दरों पर अकुशल मजदूरों को काम पर रख लिया गया है, यहां तक कि प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर बिना किसी प्रकार के गेटपास के ही परियोजना में काम के लिए जाते हैं। ऐसे मजदूरों को मजदूरी तो बेहद कम दी ही जाती है , इसके अलावा किसी तरह के कानूनी लाभ इन्हें नहीं दिया जाता है। इनका कहीं रिकार्ड तक नहीं रखा जाता है। उन्होंने बताया कि मजदूरों की सुरक्षा के सवाल को 12 जनवरी को पिपरी में आयोजित ठेका मजदूर यूनियन के जिला सम्मेलन में प्रमुखता से उठाया जायेगा।

Translate »