अनपरा।स्थानीय डॉक्टर अम्बेडकर ग्राउण्ड पर चौथी स्वर्गीय मोहम्मद यूसुफ राही फूटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ अनपरा तापीय परियोजना के मुख्यमहाप्रबंधक एच पी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर,कपोल व गुब्बारे उड़ाकर किया।यह प्रतियोगिता दिनांक 04 जनवरी से प्रारंभ होकर 08 जनवरी तक चलेगी।उद्घाटन मैच में जयन्त की टीम ने जूनियर अनपरा को 2-1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है।इस अवसर पर महाप्रबंधक आ त प आर के तिवारी,अधिशाषी अभियंता ए के राय,सुनील पांडेय,हलधर राय,ओम प्रकाश सिंह परियोजना के क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार प्रतियोगिता के आयोजक लईक अख्तर,ऐतरामूल हक,अमित सिंह आदि रहे।रेफरी की भूमिका दारा कनौजिया तथा लाइन मैन की भूमिका में मघवेंद्र सिंह व हरी रहे।कार्यक्रम का संचालन लईक अख्तर द्वारा किया गया।