वैनी/ सोनभद्र (सुनील शुक्ला)।
रायपुर पुलिस ने पकड़ा पशू तस्करी का गाड़ी जिसमें 18 पशुओं को क्रूरता के साथ बांध कर ले जा रहे थे बिहार ।
जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह शनिवार की भोर में भी दर्जनो की संख्या में पिकअप व ट्रक पर पशुओं को लादकर बिहार जा रहे थे । तभी मुखबिर द्वारा सुचना मिली की पशुओं से लदी गाड़ीया पन्नुगंज होते हुए रायपुर के तरफ जा रही है ।जिसको गम्भीरता से लेते हुए रायपुर थाना क्षेत्र के सरई गढ़ चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव ने हमराही सुनील कुमार वर्मा के साथ शनिवार की भोर में 5.00 बजे भोर से तस्करो के आहट में लग गए।
जैसे ही तस्करो की गाडीया जाने सुरु हुई तभी प्रमोद कुमार यादव ने पशु तस्करों को वैनी बाजार से पीछा किए और जाकर खलियारी बाजार में एक ट्रक को पकड़ लिया गया ।
जिसमें 18 पशुओं को लादे हुए थे और पशु तस्कर गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गए। विश्वसनीय सूत्रों द्वारा बताया गया कि करमा थाना क्षेत्र के होते हुए रावटसगंज पन्नूगंज के तरफ से रोजाना दर्जनों की संख्या में गाड़ियां पशु तस्करों की जाती हैं।लेकिन पुलिस आख बंद कर सोई रहती हैं।