आईएएस प्रशिक्षु दल ने एनटीपीसी कार्य संस्कृति को उत्कृष्ट बताया

शक्तिनगर ;सोनभद्र। 18 सदस्यीय आईएएस प्रशिक्षु टीम एनटीपीसी-सिंगरौली के दौरे पर आई । इसमें अर्चना, रीक्षा, मिताली, नंदनी, रेना, सलोनी, अक्षत, अमित, गिरधर हनुल, कटटा, लक्ष्य नार्गाजुन, नवीन कुमार, पवार, प्रदीप, सुमित, सुमित कुमार, विभोर शामिल थे । अपने विजिट कार्यक्रम के अनुसार टीम सदस्यों ने विद्युत गृह के मेन प्लांट कंट्रोल रूम जाकर उत्पादन गतिविधियों से अवगत हुए तथा सीएचपी ट्रैक पावर से विद्युत गृह के लिए ईधन के रूप में एन सी एल खदानों से प्राप्त किये जा रहे कोयला आपूर्ति सिस्टम का अवलोकन किया । इस मौके पर प्रषासनिक भवन द्वितीय तल सम्मेलन हॉल में विद्युत गृह के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक का आरंभ एनटीपीसी गीत के समवेत गायन से हुआ । बैठक के दौरान प्रस्तुति करण के माध्यम से कोयला आधारित विद्युत गृहों के उत्पादन प्रणाली की जानकारी उपलब्ध कराया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए एस.सी..नायक, महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण , एस. मैथ्यू, महाप्रबंधक ;अनुरक्षण, वि. शिवप्रसाद, अपर महाप्रबंधक ;मानव संसाधन, बी जे सी शास्त्री अपर महाप्रबंधक ;ईईएमजी एवं कई विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे । भारतीय प्रशासनिक सेवा -प्रशिक्षु टीम सदस्यों की बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए पावर प्लांट के इतिहास को रेखांकित करते हुए हाइड्रो एवं सोलर पावर विद्युत गृहों की कार्य पद्धति पर विस्तृत जानकारी रखी तथा टीम सदस्यों को सिंगरौली शक्तिनगर विजिट के लिए आभार व्यक्त किया । अपर महाप्रबंधक ;मानव संसाधन वि. शिवकुमार के आभार ज्ञापन से बैठक का समापन हुआ । भोजन अवकाश उपरान्त विजिट के अंतिम चरण प्रष्न सत्र के रूप में सम्पन्न हुआ इस सत्र के दौरान प्रशिक्षु टीम सदस्यों ने कंपनी सामाजिक दायित्व, पर्यावरण प्रबंध, उर्जा संरक्षण जैसे ज्वलंत विषयो पर चर्चा करते हुए एनटीपीसी -सिंगरौली के साथ जिला प्रशासन के संबंधों पर भी चर्चाएं की गयी। टीम सदस्यों की विजिट के स्मरण अभ्यागत आई ए एस प्रशिक्षुओं ने स्वरूप वृक्षारोपण किया । बतौर उपहार पुस्तक भेट किये जाने के साथ टीम की विजिट सम्पन्न हुई ।

Translate »