Wednesday , September 18 2024

पत्रकार संघ ने किया थाने का घेराव

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हंडिया-हण्डिया थाना क्षेत्र के ढोकरी गांव में 31 दिसंबर को गांव निवासी राजेश यादव से गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था जिसमें दबंगों ने राजेश यादव पर तमंचा सटाकर विज्ञापन के लिए ले जा रहे पैसे की लूट की गई थी।दबंगो द्वारा लाठी डंडे से मारा पीटा जिसमें पत्रकार राजेश यादव को कई जगह चोटे आई।

पत्रकार की तहरीर पर हण्डिया थाना में आरोपी सांवरेलाल पटेल,बृजेश पटेल,उत्तम पटेल और कमलेश पटेल के खिलाफ मारपीट गाली गलौज लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।वहीं पुलिस 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी करने में हाफ रही है।शुक्रवार को पत्रकार संघ वरिष्ठ पत्रकार विनोद पांडेय की अगुवाई में हडिया तहसील के दर्जनों से ज्यादा पत्रकारों ने हंडिया कोतवाली को घेर लिया वहीं कोतवाल से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पड़े रहे पत्रकारों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की यदि नहीं किया गया तो आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे इंस्पेक्टर ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की वादा किया।

इस मौके पर विनोद पांडे, चक्र पांडेय,संजीव त्रिपाठी,इसरार अहमद रजनीश शुक्ला, अमरजीत बिन्द,गोपाल पांडेय, केवला प्रसाद, लवकुश शर्मा, प्रमोद यादव,रण विजय यादव,प्रयाग पांडे,धीरेंद्र पांडे, मुन्ना पांडे,योगेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »