
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
उत्तर प्रदेश झारखंडकी सीमा पर स्थित कर्मनाशा पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से सोनभद्र जिले में एनएच 75 पर पिछले कई दिनों से लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग सड़क जाम में घंटों फंसे रह रहे हैं। जाम के कारण विन्ढमगजं में लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएच के जाम रहने के कारण लोग गली-मोहल्ले होकर अपने छोटे वाहन से गुजरते दिखे। अचानक से वाहनों का आवाजाही होने के कारण गांव के गली-मोहल्ले में भी वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। ग्रामीणों ने एनएच 75 के लगातार जाम होने एवं यात्रियों को यात्रा करने में हो रही परेशानी को देखते हुए थाना अध्यक्ष प्रशासन ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी पुलिस दल को निर्देश दिया है कि एनएच 75 में बड़े वाहन गुजर रहे है। आस -पास अपने-अपने थाना से समन्वय स्थापित कर अपेक्षा से ज्यादा ट्रैफिक को नियंत्रित करें। जिला परिवहन पदाधिकारी को ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज के साथ समन्वय स्थापित कर उचित ट्रैफिक प्लान बनाने एवं उसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है। इसके लिये निर्धारित नो इंट्री प्वाइंट्स एवं नो इंट्री अवधि को सख्ती से लागू करें और जगह जगह ट्रैफिक बाई लेन की व्यवस्था करें। जिससे कि एक समय पर पूरा ट्रैफिक लोड गतिमान न हो वहीं
दुद्धी लौवा नदी रपटा में ट्रेलर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया
रात आठ बजे भारी वाहन ट्रेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। क्षतिग्रस्त ट्रेलर से रपटा NH 75 पर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे जाम की स्थिति बन गई सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम से अन्य गाड़ियों बसे राहगीरों काफी दिक्कतों का सामना का सामना करना पड़ रहा है! शासन प्रशासन मौके पर मौजूद होकर जाम को हटाने में लगे हुए हैं जल्द ही रास्ता क्लियर हो जाएगा?
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal