नागरिकता संसोधन कानून को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक सम्पन्न

वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) आज गुरुवार के दिन विकास खण्ड नगवां के न्याय पंचायत वैनी व आमडीह की बैठक प्राथमिक विद्यालय पवनी में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र के जिला शारीरिक प्रमुख श्रीमान पंकज जी ने की। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंकज जी ने नागरिकता संसोधन कानून के बारे में विस्तार रूप से लोगो को जानकारी दिए कहे कि इस कानून के तहत पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश देशों के अल्पसंख्यक धर्म के नाम पर प्रताड़ित लोगो को हमारे भारत देश मे आकर नागरिकता प्राप्त करने के लिए यह कानून बनाया गया है। कहा की कुछ असामाजिक लोग इस कानून को लेकर गलत अफवाहे फैला रहे है जिनसे बचने की जरूरत है। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रचारक नरेन्द्र जी, सुनील जी, श्यामकुमार जी, पन्नालाल जी, अनुज जी, रमाशंकर जी, राजाराम जी, वरुण जी, पप्पू जी, नितिन जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »