चोपन नगर निकाय चुनाव को लेकर अपरजिलाधिकारी ने की प्रत्याशीयों के साथ बैठक

प्रत्याशी धारा 144 व आचार संहिता का करे पालन अन्यथा होगी कार्यवाही-एडीएम

चोपन/सोनभद्र।चोपन आदर्श नगर पंचायत में होने वाले उपचुनाव को लेकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाऊस चोपन में अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सभी चोपन नगर निकाय के प्रत्याशियों के साथ बैठक आयोजित किया गया।जिसमे अपरजिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशीयों को सम्बोधित करते हुये कहा की नगर में धारा 144 लागू है।साथ ही आचार संहिता की संक्षिप्त में जानकारी दिया व कहा की आचार संहिता के मद्देनजर रखते हुये कही भी कम्बल वितरण,साड़ी,शराब,भंडारे,पार्टी अन्य किसी भी चीजों का जनता को प्रलोभन नही देना है।सोशल मीडिया पर किसी भी तरह किसी के भी तरफ़ से कोई भी पोस्ट या कमेंट करते वक्त खास ध्यान देना है।अगर कोई भी किसी भी उलंघन से संबंधित मामला संज्ञान में आया तो उसके खिलाफ कड़ी प्रशासन के द्वारा कार्यवाही किया जायेगा। जिसकी निगरानी हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।साउंड,प्रचार की परमिशन 6 बजे सुबह से रात 10 बजे तक ही करने की अनुमति होगा जिसका सभी प्रत्याशी को कड़ाई से पालन करना होगा।नगर निकाय चुनाव में कुल 1.50 लाख खर्च की सीमा दिया गया है।जिसका पूरा लेखा जोखा प्रत्याशी की हर समय बनाकर रखना है।प्रत्याशी के रूप में फरीदा बेगम ,सत्यदेव पाण्डेय,विजय अग्रहरि,स्वतंत्र साहनी,कमला देवी,सुशील उपाध्याय उपस्थित रहे।बीजेपी के प्रत्याशी सत्यप्रकाश तिवारी अनुपस्थिति रहे व प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर आरओ राकेश सिंह,नायाब तहसीलदार तनुजा निगम,अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह,प्रभारी निरीक्षक चोपन प्रवीण सिंह,उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह उपस्थित रहे।

Translate »