अधिकारियों ने पोखरा गांव के शौचालयों,आवासों का किया स्थलीय निरीक्षण

शौचालय मानक के अनुरूप न बनने पर भडके अधिकारी

बभनी। विकास खंड के पोखरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने मंगलवार को गांव में हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर भेंजा।जाच में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, सहायक विकास अधिकारी पी पी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे पोखरा गांव में बने शौचालयों, आवासों, सिंचाई कूप,पशुशेड का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण में शौचालय बनाने के नाम पर खानापूर्ति किया गया है।शौचालय बन गया और गढ्ढा खोदा ही नही गया।पोखरा गांव में 806 शौचालय तथा 78 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य कराया गया है।जिसमें अधिकतर शौचालयों का गढ्ढा नही बना है।अभी बहुत से शौचालय अधूरे पड़े हैं।वहीं प्रधानमंत्री आवास का पैसा आहरित हो गया है लेकिन आवास का पलास्टर और उसमे दरवाजे खिडकी नही लग सके हैं।इतना ही नही ग्रामीणों ने प्रधान के उपर आवास देने के नाम पर धन वसूलने का भी आरोप लगाया है।ग्रामीण ऐनुल खां ने बताया कि प्रधान द्वारा आवास के नाम पर 4000 रुपये लिया गया है।गांव में बने पशुशेड में भी पैसा हडपने का आरोप लगाया।लालजी पूत्र चैतू का लाखों की लागत से बना पशुशेड सिर्फ दिवाल खडा है।उसपर शेड पडा ही नही है।वही वंशराज पुत्र रामकिसुन का बना पशुशेड सिर्फ खानापूर्ति ही है।गांव मे जो शौचालय बने है उनका उपयोग नही किया जा रहा है।आज भी लोग शौच करने बाहर जा रहे हैं।शौचालयों में शौच करने के बजाय लोग उसमें भूसा रख दिये हैं।जहाँ भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर करोडों रुपये खर्च कर रही है वहीं पोखरा गांव मे इसकी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सूर्यभान सिंह ने बताया कि गांव में जो भी शौचालयों का निर्माण कार्य कराया गया है वह मानक के अनुसार नही है।निरीक्षण के दौरान सैकडों ग्रामीणों ने प्रधान के उपर धन हडपने का आरोप लगाया।ग्राम प्रधान शम्भूनाथ गुप्ता ने कहा कि मेरे द्वारा किसी भी लाभार्थियों से आवास के नाम पर पैसा नही लिया गया है।स्थलीय निरीक्षण में कुलवंत प्रसाद, संतोष कुमार गुप्ता, ऐनुल खां,महेंद्र प्रसाद सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व पीसीसी सदस्य वीके मिश्रा के नेतृत्व में एडिओ पीपीपी सुनील कुमार यादव,एडिओ कोआपरेटिव सूर्यभान सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे और कांग्रेस के म्योरपुर ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ग्रामीणों की विभिन्न शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण किया।

Translate »