
अनपरा सोनभद्र।डीएमएफ के बजट से शीघ्र बनेगा काशी मोड़ अनपरा बाजार मार्ग की सूचना पाते ही अनपरा परिक्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर।उक्त आशय की जानकारी देते हुये पंकज मिश्रा ने बताया कि ऊर्जांचल वासियों की लंबी मांग के बाद डीएमएफ के बजट से उक्त सड़क बनाए जाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने जारी किया है टेंडर।। सड़क निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले सारे साथियों और ऊर्जांचल वासियों को बधाई।।दूसरी बधाई कि अब डी एम एफ का पैसा सिर्फ और ऊर्जांचल के प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों में ही खर्च होगा।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal