डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम गौरव पथ के तहत 09 मार्गों के निर्माण हेतु रू0 02 करोड़ 55 लाख 30 हजार रूपये की धनराशि की गयी अवमुक्त

लखनऊ।उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य सड़क निधि से उ0प्र0 की 10वीं व 12वीं के टापर्स विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तावित विभिन्न जनपदों के 09 मार्गों के कार्यों हेतु प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए उ0प्र0 शासन द्वारा रू0 2 करोड़ 55 लाख 30 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दिया गया है। जनपद आजमगढ़ में उपेन्दा सम्पर्क मार्ग के अवशेष भाग का नवनिर्माण कार्य, जनपद मऊ में ग्राम साहूपुर में श्वेता सिंह के घर तक सी0सी0 रोड के निर्माण का कार्य, मऊ में ही घोसी मझवारा किमी-11 से लुदुही सम्पर्क मार्ग का निर्माण और शहीद मार्ग से हृदय पट्टी हर्षिता सिंह के घर तक नवनिर्माण एवं इण्टलाॅकिंग के निर्माण का कार्य, कानपुर देहात में गजनेर नवीपुर मार्ग से दिलावरपुर मार्ग से कु0 श्रद्धा सचान के घर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण व लोहारी मनेथू गंगरौली मार्ग के किमी-4 पर स्थित ग्राम लोहारी से कु0 दिव्यानी सिंह के घर तक सी0सी0 मार्ग एवं नाली का निर्माण कार्य, जनपद गोण्डा में कोल्हुआ बनकट सम्पर्क मार्ग तथा गोण्डा में ही विद्यानगर ककरहवा से बालपुर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य और जनपद उन्नाव में विक्रमपुर ऊॅचगांव मार्ग (अ0जि0मा0) के किमी0-11 से ग्राम रग्घूखेड़ा की मेधावी छात्रा शिखा सिंह के घर तक सी0सी0 मार्ग का निर्माण किया जायेगा।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों हेतु, निर्धारित शर्तों व प्रतिबन्धों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चिित किया जाय तथा कार्यों हेतु आवंटित धनराशि का उपभोग हेतु प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2020 तक कर लिया जाय और कार्य सम्पादन के अनुरूप उपयोगिता प्रमाण-पत्र 30 अप्रैल 2020 तक शासन को निश्चिित रूप से उपलब्ध करा दिया जाय।
Translate »