धान की फसल को काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद एक पक्ष ने पीआरवी को गोली चलने का दिया सूचना पुलिस रही हलकान

हलिया मिर्जापुर ….हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गलरिया ग्राम पंचायत में शनिवार को सुबह 10:00 बजे धान की फसल को काटने को लेकर दो पट्टीदारों में कहासुनी हो रहा था कि एक पक्ष द्वारा पीआरवी 112 पर सूचना दिया गया कि कहासुनी में गोली चल गई है जिससे पुलिस प्रशासन हलकान हो गई और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स गांव में पंहुचकर जानकारी लिया जिसमें मौके पर गोली नही चलने तथा जमीन का विवाद में धान की फसल को लेकर विवाद सामने आया पुलिस ने मौके से तीन लोगो को गिरफ्तार कर थाने लेकर आयी।
हलिया थाना क्षेत्र के गलरिया गांव निवासी शंकर पटेल व लालजी पटेल के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है और एक पक्ष द्वारा विवादित जमीन में धान की फसल बोई थी और फसल को काटने लगा कि इसी बीच दुसरे पक्ष के लोग मौके पर पंहुचकर मना करने लगे और दोनो पक्षों में विवाद बढ गया इसी बीच एक पक्ष द्वारा पीआरवी 112 को सूचना दिया गया कि गांव में विवाद को लेकर गोली चल गई है पीआरवी की टीम मौके पर पंहुची इसके बाद प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज संतोष कुमार सिंह, मतवार चंद्रशेखर यादव,एसआई रामज्ञान यादव,ब्रह्मानंद यादव सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स गांव में पंहुचकर आसपास गोली चलने की जानकारी लिया लेकिन मौके पर गोली नही चलने की जानकारी मिली।और धान काटने को लेकर दो पट्टीदारों में विवाद होना बताया गया मौके से पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर थाने लेकर आयी।गांव में गोली चलने की सूचना पर पुलिस हलकान रही।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल ने बताया कि पीआरवी को गोली चलने की सूचना मिली थी मौके पर जांच पडताल के बाद धान काटने को लेकर दो पट्टीदारों में विवाद होना पाया गया है।गोली चलने की सूचना अफवाह थी।

Translate »