रेनूकूट में अधिकारियों के मिली भगत से खुलेआम प्राकृतिक नालों की दिशा बदल कर मकान/ दुकान बनाए जा रहे हैं।

रेनुकूट।-रेनूकूट में अधिकारियों के मिली भगत से खुलेआम प्राकृतिक नालों की दिशा बदल कर मकान/ दुकान बनाए जा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी के मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 26 दिसंबर दोपहर बारह बजे कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल वनाधिकारी रेनूकूट के कार्यालय पर डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह को एक ज्ञापन देकर पंकज मोटर्स व श्वेता होटल के पास स्थित दोनों नालों पर बने विशाल मकान और निर्माणाधीन शापिंग माल तत्काल प्रभाव से रोकवाते हुए जांच करवाकर वन व वंजर भूमि पर कब्जा करने वाले दोषी लोगों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इसके अलावा उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी, प्रमुख सचिव वन, आदि को रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्र भेजकर नियमानुसार कार्रवाई करने की अपील की गई है साथ ही चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि वन विभाग और जिला प्रशासन उपरोक्त संदर्भ में त्वरित कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन उच्च न्यायालय की शरण में जनहित याचिका दायर करते हुए दोषी लोगों व दोषी विभागों के खिलाफ कार्यवाही की अपील की जाएगी। डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि हमने महीनों से कब्जा धारकों को रोककर जमीन की जांच करवाया जिससे पता चला कि श्वेता होटल के सामने वाली जमीन पूर्णतः बंजर भूमि है जो पूरी तरह से सरकारी जमीन है और हमने उपजिलाधिकारी दुद्धी को पत्रक भेजकर उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई एवं जमीन को सरकारी कब्जे में लेने के लिए निवेदन किया है। शेष ज्ञापन के अन्य विन्दुओं पर शीघ्रात शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में नगर अध्यक्ष किसान कांग्रेस सेराज अहमद,ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, बनारसी लाल रवानी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Translate »