
चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
आज दिनांक 27/12/2019 को, नागरिकता संशोधन कानून CAA,CAB व NRC को लेकर प्रदेश के कुछ जिलों में हो रहे विरोध प्रदर्शन व फर्जी अफवाहों को देखते हुए शुक्रवार को स्थानीय जामा मस्जिद चोपन पर दोपहर नमाज के दौरान सोनभद्र जिलाधिकारी एस .राजलिंगम, व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली जहाँ पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे शहर मे सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है उन्होंने मुस्लिम बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि CAA के विषय मे आप लोग भ्रमित न हो और नही किसी के बहकावे मे आये और आपस मे शान्ति व सौहार्द बनाए रखे। शुक्रवार जुम्मे की नमाज के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह नगर मे शाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने पुलिस टीम के साथ व महिला पुलिस के साथ मौजूद रहे सकुशल जुम्मे की नमाज सम्पन्न होने के पश्चात नगर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया गया।इस मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट फरिंदर राय,जामा मस्जिद के सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ़, रियाज अहमद ,सभासद मोजिब आलम,डां जावेद अख़्तर,अयान अहमद,इस्माईल कुरैशी व कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह ,विनीत सिंह आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal