प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज में पिछले दिनों कैब को लेकर हुए प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने एक बार फिर से सक्रिय है आज जुमे की नमाज़ को देखते हुए प्रशासन काफी सतर्क है । शहर में कोई गड़बड़ी न हो और अराजक तत्व अपने मनसूबे में कामयाब न हो इसके लिए काफी तैयारियां की गई जगह जगह कैब के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।

और लोगो को ये समझाने की कोशिश हो रही है कि उनकी नागरिकता बिल्कुल सेफ है जुमे की नामज़ को देखते हुए पुलिस की टीम तमाम मुस्लिम इलाको में कैम्प करके लोगो से शांति की अपील कर रही है प्रशासन ने हर मुहल्लों में इलाके के लोगो की अलग अलग टीम बनाई है । जो किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत अफसरों को सूचित करेगी । पुलिस जागरूकता के लिए अटाला करेली रसूल पुर जैसे मुस्लिम इलाको में पम्पलेट भी बाट रही है dm भानु चन्द्र गोस्वामी ने भी बताया कि धारा 144 का उल्लंघन अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal