महामना मालवीया मिशन अनपरा ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी 158वीं जयंती धूमधाम से मनाया

अनपरा सोनभद्र।आज दिनांक 25 दिसंबर2019 को अनपरा बाजार के वनवासी छात्रावास में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी 158वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य प्रबंध निदेशक इं० अभय सरन कपूर साहब (Ex-CMD, UPRVUNL) , सभा की अध्यक्षता इं० एच०पी० सिंह ,CGM अनपरा ने की। संचालन इं० डीके सिंह एवं चंद्रशेखर तिवारी ने किया।

इस मौके पर ज्योतिपुंज महिला मंडल, लॉयन्स एवं लॉयनेस क्लब रेनुसागर एवं लैंको द्वारा छात्रावास में प्रवास कर रहे समस्त छात्रों को बैग,स्वेटर,कम्बल,मोजे आदि आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया साथ मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी वितरण किया गया।
वाराणसी इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट सुभाषचंद्र जी द्वारा महामना मालवीय मिशन अनपरा इकाई को रुपये 1लाख 25 हजार चेक द्वारा सहायता राशि प्रदान भी की गई। सभा के मुख्य अतिथि इं०अभय सरन कपूर साहब ने मालवीय मिशन अनपरा इकाई को केंद्रीय स्तर से हर स्तर के मदद के लिए आशान्वित किया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के क्रम में महाप्रबंधक इं० दीपक कुमार,महाप्रबंधक इं०मनोज कुमार सचान, महाप्रबंधक इं० आर०के०तिवारी, महाप्रबंधक प्रशासन इं०गोविंद कुमार मिश्र महामना मालवीय मिशन वाराणसी इकाई के अध्यक्ष adv सुभाषचंद्र सिंह जी एवं सचिव adv श्रीहर्ष सिंह जी, ज्योतिपुंज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती किरन सिंह एवं सचिव श्रीमती शिखा मिश्रा , श्रीमती कुसुम सिंह मंचासीन रहे। एवं सभा मे छात्रावास में प्रवास कर रहे छात्र एवं अनपरा तापीय परियोजना के अभियन्तागण इं०मयंक कुमार मांगलिक, इं० मनधीर कुमार, इं राधेमोहन इं० प्रतुल कुमार गुप्ता, इं०अजय कुमार राय, इं० मानवेन्द्र चतुर्वेदी, इं०हरिशंकर चौधरी, इं० कृपाशंकर मौर्य, इं० अभिषेक बरनवाल, इं० सत्यम यादव, इं० अमरकांत तिवारी, इं०विवेक सिंह एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Translate »