विंढमगंज क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए थानाध्यक्ष लोगों से शांति का व्यवस्था बनाने की अपील की

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय इलाके में आज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के अगुवाई में शासन की मंशा के अनुरूप नागरिकता संशोधन बिल के मध्य नजर फ्लैग मार्च कर शांति व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाह न फैलाने व किसी प्रकार का विवादित पोस्ट, बिडियो,बयान व्हाट्सएप ग्रुप में ना शेयर करने व किसी प्रकार के धरना विरोध जुलूस में न शामिल होने हेतु पूर्व में दी गई हिदायत के मध्य नजर मुडीसेमर मोड़ काली मंदिर मोड़ कोन मोड जामा मस्जिद के पास अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहेल खान सहित इलाके के लोगों को रोककर उक्त बातें बताकर हिदायत दी जा रही थी इस दौरान पुलिस के फ्लैग मार्च से कस्बे में कौतूहल का विषय बना हुआ था फ्लैग मार्च में विंढमगंज पुलिस के अलावा पीएसी बल भी मौजूद

Translate »