पर्चा बिक्री के प्रथम दिन चार पर्चों की हुई बिक्री।

दुद्धी। रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव हेतु पर्चा बिक्री के प्रथम दिन उम्मीदवार निशा सिंह पत्नी स्वर्गीय बबलू सिंह के नाम 4 पर्चों की बिक्री की गई।पर्चा बिक्री आज सुबह 11 बजे से 3 बजे तक किया गया। आरओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि आज से 26 दिसम्बर तक उपरोक्त समय पर नामंकन पत्र पत्रों की बिक्री व पर्चा दाखिल किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 27 दिसम्बर को 11 बजे के बाद नामंकन पत्रों की जांच की जाएगी और वैध उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। 30 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से पहले तक नाम वापसी ली जाएगी।31 दिसम्बर को 11 बजे से प्रतीक चिन्ह आबंटन किये जायेंगे।निर्वाचन सविरोध होने की दशा में 14 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक मतदान स्थलों पर मतदान होगा।
इस मौके पर एआरओ डॉ मनीष कुमार पशु चिकित्साधिकारी पिपरी व बीडीओ रमाकान्त सिंह मौजूद रहें।

Translate »