डॉ वर्तिका कुलश्रेष्ठ इंसपायरिंग सीटीजन अवार्ड से सम्मानित

शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के संजीवनी चिकित्सालय की वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक डा0 वर्तिका कुलश्रेष्ठ, इंसपारिंग सिटीजन अवार्ड से सम्मानित हुई है । यह अवार्ड भारत विकास अवार्ड की श्रृखंला के तहत प्रदान किया गया । अवार्ड वितरण समारोह-2019 का आयोजन उडिसा ;भुनेष्वर में एक राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान आयोजित भव्य समारोह में किया गया । आयोजन के मुख्य अतिथि उडि़सा सरकार के पूर्व मुख्य सचिव सहदेव साहू द्वारा प्रदान किया गया । सिंगरौली विद्युत गृह के संजीवनी चिकित्सालय में वरिष्ठ नेत्र रोग विषेषज्ञ के रूप में कार्यरत डा0 वर्तिका एनटीपीसी लिमिटेड के कंपनी सामाजिक दायित्वों के अन्तर्गत क्षेत्र में चिकित्सा सवाओं के लिए ख्यातिलब्ध चिकित्सक की पहचान रखती है । क्षेत्र में निवास कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर तबके की सेवा सहायता में सदैव तत्पर चिकित्सक के संयोजन मार्ग दर्षन में संजीवनी चिकित्सालय में निःषुल्क नेत्र चिकित्सा के अनेको षिविरों के सफल आयोजन हो चुके है । माना जा सकता है कि अब तक आपने कई हजार लोगो के ऑखों में आप द्वारा रोशनी दान की जा चुकी है । डा0 वर्तिका को यह अवार्ड प्राप्त होने पर चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस.के.खरे, विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीश चट्टोपाध्याय ने संयुक्त रूप से बधाई देते हुए जरूरत मंदों की सेवा सहायता को मानवता की सेवा बताते हुए आगे भी इस मिषन से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया तथा हर संभव सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त किया । डा0 वर्तिका को अवार्ड प्राप्त होने पर चिकित्सालय स्टाफ में भारी उत्साह महसूस किया जा रहा है ।

Translate »