
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
आगर मालवा 16 दिसंबर
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 16 दिसम्बर सोमवार को जिला स्तरीय विजय दिवस पर सम्मान समारोह पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में कलेक्टर संजय कुमार व एसपी सविता सोहाने की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिजनों एवं युद्ध में भाग लेने वाले सैनिको का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन भी किया गया। जनसम्पर्क संचालनालय से प्राप्त लघु फिल्म का प्रदर्शन कार्यक्रम में एलईडी टीवी पर किया गया। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों एवं जिले के गणमान्य नागरिक विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal