
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
आगर मालवा 15 दिसंबर
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर गत दिनों 15 दिसंबर रविवार को दोपहर में इंदौर कोटा राजमार्ग पर स्थित सुसनेर तहसील की ग्राम पंचायत आकली के गांव आकली में 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के जवाहर नवोदय विद्याल का भुमि पुजन क्षेत्र के लाडले विधायक राणा विक्रमसिंह (गुड्डू भैय्या) एंव आगर जिला कलेक्टर संजय कुमार ने किया। हम आपको बता दे कि सुसनेर में जवाहर नवोदय विद्यालय कुछ वर्ष से कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल की बिल्डिंग में लग रहा है। जिसके कारण अलग अलग कक्षाओं की छात्राओं को दो शिफ्ट में स्कूल जाना पड़ रहा है।जिससे छात्राओं को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भुमि पुजन के दौरान एसडीम मनीष जेन, प्रभारी तहसीलदार ओशिन विक्टर राणा चितरंजन सिंह एडवोकेट, घनश्याम गोयल तथा इसी ग्राम पंचायत के सरपंच अमरलाल वर्मा, सचिव मोहनलाल वर्मा आदि के साथ ग्रामीण जन मोजुद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal