सोनभद्र।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2020 के आधार पर जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण की संशोधित कार्यक्रम की निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य 23 दिसम्बर, 2019 को प्रकाशन, दावे/आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि 23 दिसम्बर, 2019 से 22 जनवरी, 2020 तक, दावे/आपत्तियों का निस्तारण 03 फरवरी, 2020 तक, पूरक सूचियों की तैयारी 11 फरवरी,2020 को तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी, 2020 तक किया जाना है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal