सोनभद्र। राबर्ट्सगंज शहर में स्थापित शिवाजी मिनी स्टेडियम को मोडीफाई करते हुए बेहतर खेल के संसाधन की व्यवस्था की जाय, पैसे की व्यवस्था विभागीय बजट के साथ ही क्रिटिकल गैप्स से भी की जायेगी। मिनी स्टेडियम के प्रवेश शुल्क जो सदस्यता के रूप में प्रतिमाह 250 रूपये है, वो महिलाओं के लिए 250 के बजाय मात्र 100 रूपये कर दिया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने शुक्रवार को प्रातः कालीन समीक्षा बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,सोनभद्र को दियें। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को सहेजते हुए कहा कि जिले में खेल के संसाधनों को मजबूत किया जाय और स्थानीय जरूरतों के मुताबिक खेल को बढ़ावा दिया जाय। जिलाधिकारी ने गोवंष आश्रय स्थल चोपन की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य अधिकारी को सहेजा कि वे चोपन में स्थापित गोवंश आश्रय स्थल में रह रहे गोवंषों के समुचित देख-भाल की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना की फीडिंग, आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड की फीडिंग की समीक्षा करते हुए अचानक हुई बरसात से बढ़ रही ठण्ड से बचाव के लिए सभी सम्बन्धितों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने व ऊंनी कम्बल के वितरण कराने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरों में आवष्यक सुविधाएं मुकम्मल तरीके से सुनिष्चित की जाय। मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, शहरी क्षेत्रों के लिए अधिषासी अधिकारीगण ठण्ड से बचाव से मुकम्मल इन्तेजामात सुनिष्चित करें। प्रातः कालीन समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।