रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड  चेयरमैन से रेलवे की विकास परक योजनाओं हेतु मिले एस के गौतम

सोनभद्र।क्षेत्राय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्रा समिति उ.म.रे. इलाहाबाद के सदस्य एस.के. गौतम ने कल रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद कुमार यादव तथा सदस्य इंजीनियरिंग रेलवे बोर्ड विश्वेश चौबे से सांसद द्वय रामशकल एवं पकौडी लाल कोल के पत्रा के साथ मुलाकात कर मांग की कि आगामी रेल बजट में राबर्ट्सगंज-मुगलसराय वाया मधुपुर-सुकृत-अहरौरा 70 कि.मी. नई रेल लाईन तथा चोपन-चुनार 103 कि.मी. रेल लाईन दोहरीकरण हेतु बजट उपलब्ध् कराया जाए। श्री गौतम ने बताया कि इस रेल लाईन के बिछाई जाने से देश की ऊर्जाधनी के रूप में जाने वाले सिंगरौली व शक्तिनगर का सीध रेल लाईन से जुड़ाव मुगलसराय व वाराणसी से हो जाएगा तथा इस लाईन से बडे़ महानगरों व रामनगर स्थित बन्दरगाह से फैक्टरी प्रबन्ध्नें की सीधी पहुंच आसान होने के साथ-साथ मुम्बई व भारत के महानगरों की दूरी 150 से 200 कि.मी तक कम हो जाएगी। इस नई रेल लाईन के बनने से सोनभद्र के आदिवासी बाहुल्य एवं चंदौली, वाराणसी जिले के लोगों को भी लाभ पहुंचेगा। चोपन-चुनार दोहरीकरण होने से चोपन से नई दिल्ली, ध्नबाद, हावड़ा तक सभी दोहरी लाईन से जुड़ जायेंगे। इसके अतिरिक्त श्री गौतम ने उर्जांचल के रेलवे स्टेशन सिंगरौली एवं शक्तिनगर के विकास एवं उच्चीकरण का कार्य शीघ्र कराये जाने, सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाईन, ए.सी. मैनटीनेन्स सुविध तथा यात्रा विश्राम गृह का उच्चीकरण तथा सिंगरौली से निजामुद्दीन एवं भोपाल तक चलने वाली ट्रेन को सप्ताह में तीन-तीन दिन चलाये जाने की भी मांग रखी।

Translate »