सोनभद्र जिले में राज्यसभा सांसद रामशकल ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओ के खोले जाने हेतु की बड़ी पहल।

सोनभद्र।सोनभद्र जिले में राज्यसभा सांसद रामशकल ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओ के खोले जाने की पहल करते हुए जिले में एक एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय दुद्धि में खोले जाने हेतु केन्द्रीय जनजातीय मंत्रा अर्जुन मुण्डा को पत्रा सौंपकर तथा एक अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय म्योरपुर में खोले जाने तथा केन्द्रीय विद्यालय, घोरावल में खोले जाने हेतु केन्द्रीय मानव संसाध्न विकास मंत्रा डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को पत्रा सौंपकर एक बड़ी पहल की है। उन्होंने अपने पत्रा में उल्लेखित किया है कि सोनभद्र जिला बडे़ भूभाग में फैला हुआ है। जिसका भौगोलिक क्षेत्रा लगभग 6,80,691 हैक्टेयर है। जिसकी सीमाएं म.प्र., छ.ग., बिहार एवं झारखण्ड राज्यों से घिरी हुई है। सोनभद्र जिले की दुद्धि विधनसभा, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यह जिला नीति आयोग द्वारा आकांक्षा जिला ;एसपायरेशनल डिस्ट्रीक्ट घोषित किया हुआ है। जहां की अनुसूचित जनजाति की आबादी विभिन्न ब्लाकों में 50 प्रतिशत से ऊपर है तथा इस तहसील की सीमा झारखण्ड राज्य के आदिवासी बाहुल्य जिले पलामू से सटी हुई है। उच्च तकनीकी शिक्षा एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य क्षेत्राय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्रा समिति एस.के. गौतम ने राज्य सभ सांसद रामशकल की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय ;ई.एम.आर.एस.खोले जाने से आदिवासी/अनुसूचित जाति युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा नवोदय विद्यालय खोले जाने से आवासीय विद्यालय की शिक्षा तथा केन्द्रीय विद्यालय के खुलने से गरीब एवं क्षेत्राय युवाओं को शिक्षा के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकेंगे उक्त विद्यालय खोले जाने से गुणवत्तापूर्ण सहशिक्षा ग्रामीण मेदावी छात्रों को मिल सकेगी। नवादेय विद्यालय में हरिजन आदिवासी छात्रों के लिए आरक्षण तथा एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित रहती है। इसके अतिरिक्त छात्रों को निःशुल्क आवास, भोजन व्यवस्था तथा कम से कम 47 लोगों को रोजगार उपलब्ध् हो सकेगा।

Translate »