ओबरा थाना अंतर्गत गुरुण चकारी में नाव डूबने से 9-10 लोग डूबे थे जिसमें से 8 लोगों को बचाया गया एक -दो की तलास जारी है मौके पर रहे ओबरा सीओ ओबरा स्पेक्टर चोपन स्पेक्टर ओबरा भूतपूर्व सैनिक के इंचार्ज एसके सिंह माय फोर्स के साथ गुरु चकारी से लेकर सिंदुरिया पुल के नीचे तक खोजाई चल रही हैरामरति पत्नी रामप्रताप उम्र 35 वर्ष अंती पत्नी

कृपाल उम्र 32 वर्ष मुनिया पत्नी विजेंद्र उम्र 40 वर्ष मुन्नी पत्नी त्रिलोकी उम्र 45 वर्ष सरस्वती लक्ष्मण पुत्र कलंदर उम्र 50 वर्ष सभी निवासी गुरुर थाना ओबराप्रभावती पति अनंत उम्र 70 साल लापता दूध बेचने गई थी

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal