बिजली बिलों में आ रही गड़बडी से उपभोक्ता परेशान, बिजली विभाग नहीं ले रहा संज्ञान

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के वुटवेढवा गांव में। पिछले कई माह से बिजली बिलों में आ रही अनियमितता उपभोक्ताओं को परेशान किए जा रही है। गलत बिल आने की शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल ठीक तो किए जा रहे हैं मगर इसके लिए हर बार बिजली विभाग कार्यालय के चक्कर लगाए जाने के कारण उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति गहरा रोष है। उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें जुर्माना सहित बिल जमा करवाना पड़ता है जबकि इसमें उनका कोई कसूर नहीं होता। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मीटर रीडिंग लेने वाले कर्मचारियों द्वारा पूरी की जा रही है जिसके चलते आने वाला बिजली बिल उपभोक्ता के लिए पूरी तरह परेशानी का सबब बनता जा रहा है। एक महिलाएं बिल ठीक करवाने के लिए पहुंची हुई थी। महिला ने बताया कि उन्हें करोड़ों के करीब का बिल बिजली विभाग द्वारा थमाया गया।
बिजली विभाग के कर्मचारी से बात करने पर कहा कि उपभोक्ता बिल गलत आने की शिकायत लेकर आ रहा है, उसके मीटर की चेकिंग करवा कर बिल दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीटर की सही प्रकार से रीडिंग लेने व सही प्रकार से बिल वितरित करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को जहां कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं वहीं किसी भी उपभोक्ता को बिजली विभाग से परेशानी न हो इस दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं।विजय कुमार गुप्ता,मीना देवी ,पवन, सरताज मौजूद थे।

Translate »