वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया के टोला रामपुर मेन रोड सड़क के बगल में कई साल पहले से ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा को स्थापित किया गया था। जिसको बुधवार के दिन न जाने किन शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा को खंडन कर दिया गया था । जिसे देख बसपा कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया और सूचना थाने पर दिए। जिसे देख यसो रायपुर द्वारा बसपा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कर बुधवार को शाम को ही खंडित प्रतिमा को सीमेंट द्वारा स्थापित कर दिया गया था। लेकिन बसपा कार्यकर्ताओं ने खंडित प्रतिमा को लेकर गुरुवार की सुबह सैकड़ों के संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर गए और इकट्ठा होकर सड़क जाम कर हल्ला गुल्ला करने लगे जिसका सूचना रायपुर इंस्पेक्टर को दी गई। रायपुर इंस्पेक्टर ने आकर सूझबूझ से परिचय देते हुए बसपा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया।उसके बाद जिले से आए हुए बसपा नेताओ व कार्यकर्ताओं के साथ बात चित कर नई बाबा साहब की प्रतिमा को बैठाने के लिए बात की गई। जिसमें आए हुए जिले से जिले के जिला अध्यक्ष कमलेश गोड व जिले के मंडल कोऑर्डिनेटर बी सागर व बसपा के जिला कोषाध्यक्ष अभिनाश शुकला व जोन इंचार्ज बिरेन्द्र मौर्य आदि लोगों के संग बैठक कर रायपुर इंस्पेक्टर कमलेश पाल द्वारा नई प्रतिमा मंगवाया गया तब जाकर बसपा कार्यकर्ता शांत हुए। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा कम्हरिया के टोला रामपुर में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा के पास हर वर्ष की भांति 6 दिसंबर को बाबासाहेब के परिनिर्वाण दिवस व 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा समारोह भी मनाया जाता है । बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि ऐसी घटना यह तीसरी बार हो चुकी है।जिसका सुचना पहले भी रायपुर पुलिस को दि गई थी। लेकिन अभी तक बाबा साहब के प्रतिमा को तोड़ने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकडा नहीं गया।