
अनपरा सोनभद्र।रामलीला मैदान, डिबुलगंज में पिपरी संच के अन्तर्गत बेलवादह, पाटी, पिपरी तथा रणहोर ग्रामों में विश्व हिंदू परिषद् द्वारा संचालित किए जाने वाले एकल विद्यालय का संच सम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राममूर्ति यादव ने किया , मुख्य अतिथि पुनीत लाल यादव (विभाग कार्यवाह )ने भारत के मान बिन्दुओं के बारे में बताया तथा सोलर लाइट, जैविक खाद आदि सरकारी योजना के बारे में बताया ।इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद् के संगठन मंत्री चन्दन ने भारत के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस, चन्द्र शेखर आजाद तथा राम प्रसाद बिस्मिल आदि महापुरुषों ने बाहरी शक्तियों का डटकर मुकाबला किया । महापुरुषों का जीवन संघर्ष और बलिदान के लिए प्रेरित करता है ।चन्दा सहवाल, चम्पा देवी तथा कल्पना ने भजन प्रस्तुत किया ।छात्रों को गीत एवं भाषण प्रस्तुत करने पर भाग प्रशिक्षण प्रमुख अनिल तथा रेनूकूट अंचल के अभियान प्रमुख बुद्धिनारायण ने छात्रों को पुरस्कृत किया ।कार्यक्रम का संचालन राजकुमार ने किया ।इस अवसर पर सह नगर कार्यवाह सतीश, जिला सेवा प्रमुख राकेश कुमार राय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal