जिलाधिकारी  ने विकास भवन में स्थापित ओडीएफ बार रूम का किया आकस्मिक निरीक्षण

सोनभद्र। आयुष्मान भारत के तहत चलाये जा रहे गोल्डेन कार्ड की रफ्तार को बढ़ाये रखने के निमित्त विकास भवन में स्थापित ओडीएफ बार रूम का आकस्मिक निरीक्षण जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को सहजते हुए कहा कि आयुष्मान भारत के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को हौसला अफजाई के निमित्त अभियान समाप्त होने पर पुरस्कृत किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि गोल्डेन कार्ड के बनाये जाने सम्बन्धी चलाये जा रहे अभियान से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुमन्य सुविधाएं समयबद्ध तरीके से मुहैया कराते हुए इनके कार्यों की सतत् निगरानी की जाय। किसी भी पात्र नागरिक का नाम गोल्डेन कार्ड बनाये जाने से न छूटे इसका विषेष ध्यान दिया। उन्होंने गांव स्तर तक गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में बीएलई की संख्या बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में शासन स्तर पर जिलाधिकारी के हस्ताक्षर पत्र प्रेषित करने व पैरवी करके बीएलई की संख्या बढ़ाकर कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दियें। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »