
रेणुकूट/सोनभद्र-: मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ला (जिला संवाददाता दैनिक भास्कर वाराणसी) का फोरम से जुड़े सोनांचल के कलमकारों ने बीते रविवार को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने पर राबर्टसगंज के उरमौरा स्थित मीडिया कार्यालय में फोरम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी की मुख्य उपस्थिति एवं सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ रचना तिवारी के मुख्य आतिथ्य में सारस्वत सम्मान किया गया। इस दौरान मौजूद कलाकारों ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री शुक्ला को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र एवं स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज द्वारा रचित यथार्थ गीता भेंट कर पत्रकारों के हितों की रक्षा सुरक्षा व संरक्षा करते हुए पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करने की अपेक्षा की। फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष श्री शुक्ला ने अपने सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि मुझे राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने जो उत्तरदायित्व सौंपा है और पत्रकारों ने जो भी अपेक्षा मुझसे की है उस पर हम खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन के संविधान के अनुरूप कार्य करने एवं पूरे उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारों को संगठन से जोड़ने का पूरा प्रयास कर उसे मजबूती प्रदान करने का कार्य करूंगा। वहीं इस मौके पर मीडिया फोरम के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र, राजेश द्विवेदी, राकेश शरण मिश्र, संतोष कुमार नागर, प्रमोद गुप्ता, संजीव कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानदास कनौजिया, नंदकिशोर विश्वकर्मा, रामजी गुप्ता, रामानुज धर द्विवेदी, डॉक्टर मोहम्मद नसीम, अरुण पांडेय, नईम गाजीपुरी, सहित इकबाल अहमद, के०सी० श्रीवास्तव, ए०एन० मिश्र, डॉक्टर हौसला प्रसाद द्विवेदी, आदि कलमकार मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal