विकास खंड बभनी में नहीं हुआ स्वेटर वितरण ठंडी में ठिठुरते बच्चे।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।दिसंबर माह शुरु हो गया है। सुबह-शाम सर्द हवाएं भी चल रही हैं, लेकिन बभनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय व जुनियर हाईस्कूलों में बच्चों को अभी तक स्वेटर वितरित नहीं किए गए हैं। लिहाजा बच्चे सुबह के समय विद्यालय आते हुए ठिठुरते हैं।
बभनी ब्लाक में कुल 115 प्राथमिक विद्यालय व 42 जूनियर हाईस्कूल हैं, जिनमें कुल लगभग 17000 (सत्रह हजार) बच्चे पढ़ते हैं। अभी तक प्राथमिक व जुनियर विद्यालयो में बच्चों को स्वेटर का वितरण नही हुआ है।
उधर, सर्दी का मौसम शुरु हो गया है और बच्चों को सुबह स्कूल आते और सुबह के समय पढ़ते हुए ठंड लगती है। अधिकांश स्कूलों में बच्चों को कमरों के अंदर ही पढ़ाया जाता है। कुछ बच्चों को बाहर बैठाकर पढ़ाया जाता है जहां ब्लैक बोर्ड नहीं होता अभिभावक भी आए दिन स्कूल पहुंचकर बच्चों को स्वेटर दिलवाने की मांग अध्यापकों से करते आ रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग अभिभावकों की मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है ।जब इस सम्बन्ध में प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इस बार शासन के द्वारा ही बांटा जाना है अभी स्वेटर वितरण कहीं नहीं किया गया है।और जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि स्वेटर वितरण एक दो दिन के अंदर कर दिया जाएगा और इस बार स्वेटर पार्सल से भेंजवाया जा रहा है।

Translate »