समर जायसवाल –

आज दिनांक 3 /12 /19 को दुद्धी के तहसील प्रागण में विश्व एड्स दिवस जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत hiv /एड्स ,स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में 90 लोगों ने स्वेच्छा से अपनी hiv की जांच कराई व 81 मरीजो को स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई।शिविर में 200से अधिक लोगों को Hiv एड्स के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उन्हें hiv पीड़ित के साथ भेदभाव न करने के प्रति शपथ दिलाई व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।शिविर में अहाना परियोजना अधिकारी डॉ राजकुमार, डॉ मिथलेश, HIV परामर्श दाता सुनील श्रीवास्तव,LT लक्ष्मण, राजकुमार निराला,जय शंकर पांडेय, आदि चिकिसीय स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal