सोनभद्र।आदिवासी जागरूकता महासभा के कार्यकर्ता एवं राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र लकड़ा एवं धांगर महासभा के जिलाध्यक्ष रामाधार धांगर जी ने बीजेपी के ऊपर टिप्पड़ी करते हुए कहा है कि आज अशोक मिश्रा(बीजेपी जिलाध्यक्ष -सोनभद्र )की अगुवाई में बीजेपी के कार्यकर्ता एवं धांगर समाज के चंद लोग डीएम को जो 10 मई 2019 को जो धंगड़ जाति का जाति प्रमाण पत्र केंद्र की सूची के हिसाब से अंग्रेजी में जारी करने का शासनादेश को क्रियान्वन में लाने हेतु सौपा गया उसे 22 अगस्त 2019 को स्वयं उत्तरप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव मनोज सिँह ने ही निरस्त कर दिया I और स्वयं प्रमुख सचिव ने माना कि 10 मई 2019 को जारी शासनादेश गलत है I
इसलिए जरूरत इस बात की है कि भारत सरकार ने जो 21 नवम्बर 2019 को प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव को जो पत्र लिखा है उसके तत्काल प्रभाव से उत्तर -प्रदेश में धंगड़ जाति का जाति प्रमाण -पत्र जारी करने का आदेश जारी करें I अन्यथा धांगर महासभा एवं आदिवासी वनवासी महासभा प्रदेश सरकार के ऊपर न्यायालय के अवमानना के खिलाफ मुकदमा दाखिल करने के लिए बाध्य है I
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal