अनपरा तापीय परियोजना में कार्यरत ठेका मजदूरों का कर्मचारी भविष्य निधि के अंतर्गत बहूत कम राशि संविदाकारों द्वारा कर्मचारीयों के वेतन से कटौती की जाती है तथा इसके अनुसार नियोक्ता द्वारा अंशदान मिला कर कर्मचारियों के इपीएफ खाते में जमा कि जाती है यहाँ इपीएफ के नाम महज एक औपचारिकता निभाई जाती है। यूनियन के जिलाध्यक्ष तेजधारी गुप्ता ने बताया की अनपरा तापीय परियोजना में ठेका मजदूरों को जहां न्यूनतम वेतन, बोनस आदि न मिलने से वर्तमान स्थिति नाजूक है वहीं भविष्य निधि के लिए वेतन से कम राशि की कटौती मजदूरों के भविष्य के लिए बेहद दुखद है। श्रम मानको के अनुसार ईपीएफ की कटौती न करना तथा अंशदान न मिलना कानून का उलंघन बताया।उन्होंने यह भी बताया की उक्त प्रकरण पर 10 दिसम्बर को श्रम बंधु और वर्कर्स फ्रंट के अध्यक्ष दिनकर कपूर आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि वाराणसी से मुलाकात कर पत्रक देगें एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेज कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की जाएगी।