भारत एक संवैधानिक देश है, जिले के नागरिकों का भी दायित्व है कि जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए जिले में अमन-चैन कायम रखने में सकारात्मक माहौल बनाये रखें
सोनभद्र।भारत एक संवैधानिक देश है, जिले के नागरिकों का भी दायित्व है कि जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए जिले में अमन-चैन कायम रखने में सकारात्मक माहौल बनाये रखें। आगामी 06 दिसम्बर, 2019 को किसी भी समाज को किसी भी प्रकार के, जिससे शान्ति व्यवस्था भंग होने की आशंका हो या आपसी मेल-जोल में गिरावट का अंदेशा हो, कोई भी कार्य नहीं करेंगें। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में बारी-बारी से आगामी 06 दिसम्बर, 2019 को अमन-चैन बनाये रखने के निमित्त शासन से प्राप्त दिशा-निर्देषों के क्रम में शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में हिन्दू समाज के धर्म गुरूओं के साथ आयोजित समन्वय बैठक में कहीं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हिन्दू धर्म गुरूओं व मुस्लिम धर्म गुरूओं से पूर्व में मिले शान्ति एवं कानून व्यवस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों धर्मों के धर्म गुरूओं आपसी सौहार्द के मिषाल को बनाये रखने के सम्बन्ध में अपने बड़कपन का परिचय देते हुए आगामी 06 दिसम्बर, 2019 को किसी भी प्रकार कोई ऐसा आयोजन नहीं करेंगें, जिससे किसी भी धर्म को मानने वालो को कोई दिक्कत हों। उन्होंने बारी-बारी से धर्मगुरूओं से वार्ता की और जिले में अमन-चैन कायम रखने में अपेक्षित मदद करने को कहा। इस बैठक में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक श्री आषीष श्रीवास्तव के अलावा अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री सुषील यादव, घोरावल श्री प्रकाष चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, हिन्दू धर्म के धर्मगुरू/पदाधिकारीगण, मुस्लिम धर्म के धर्मगुरू/पदाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितण मौजूद रहें।