खाद्य पदार्थों के मिलावट करने वालो की खैर नही-डीएम

डीएम ने खाद्य पदार्थों के नमूना के परीक्षण हेतु लैब युक्त फूड सेफ्टी वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सोनभद्र/दिनांक 02 दिसम्बर, 2019। जिले में मिलावट खोरी को बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। नागरिको को शुद्ध खाद्यान्न मुहैया कराने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग जहां अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए नियमित रूप से खाद्य पदार्थों की सैम्पिलिंग करेगा, वहीं भारत सरकार द्वारा भेजी गयी फूड सेफ्टी वैन द्वारा जिले में लगातार तीन दिनों तक टेस्टिंग लैब के साथ खाद्य पदार्थों का मौके पर ही नमूना लेकर परीक्षण करेगी और नमूना मानक के अनुरूप परीक्षण में न पाये जाने पर सम्बन्धितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने सोमवार को खाद्य पदार्थों के नमूना के परीक्षण हेतु लैब युक्त फूड सेफ्टी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार यानी 02 दिसम्बर,2019 को राबर्ट्सगंज क्षेत्र में खाद्य पदार्थों का सचल फूड सेफ्टी वैन द्वारा परीक्षण किया जायेगा, 03 दिसम्बर को दुद्धी क्षेत्र में खाद्य पदार्थां का नमूना लेकर मौके पर परीक्षण होगा और जिले के अन्य क्षेत्रों में 04 दिसम्बर को खाद्य सामग्री का मौके पर नमूना लेकर परीक्षण किया जायेगा। —————————-05-

Translate »