वित्तीय शिक्षा एवं जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन।

वित्तीय आय निवेश बचत की दी जानकारी।

ओबरा(सोनभद्र)।ओबरा नगर सुभाष तिराहे के एक प्रेक्षागृह में शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी की ओर से वित्तीय शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे सेबी के फाइनेंशियल एजुकेशन रिसोर्स पर्सन डॉ विकास कुमार ने लोगो को बचत विनियोग के बारे में बताते हुए कहा कि बचत को बढ़ाना हो तो खर्च को कम करना चाहिए।खर्च को कम करने के लिए अपने खर्च को बजट बनाकर खर्च करें।तथा दूसरों को प्रभावित करने की इच्छा का त्याग करके भी खर्च कम कर सकते है।कम आय वाले लोग भी बचत करते है।बचत एक आदत है जिसका आय से कोई सम्बन्ध नही है।
वही डॉ विकास कुमार ने विनियोग के विभिन्न प्रकार के बैंक, स्थायी जमा,रियल स्टेट,गोल्ड शेयर व म्यूचुवल फण्ड के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि व्यक्ति को आवश्यकता ध्यान में रखकर विनियोग करना चाहिए दूसरे को देख कर निवेश ना करे। तथा अत्यधिक लाभ के लालच में गलत निवेश ना करें तथा पोंजी स्किम यानी धोखबाजी में पैसे ना लगाए। क्योंकि कम समय मे ज्यादे फायदा मतलब धोखा।
कार्यशाला के अंत मे धर्मराज सिंह ने सबका धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में रमाकांत,विनय,सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Translate »