वृद्धा पेंशन ना मिलने से बुजुर्ग हो रहे हैं परेशान

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज [सोनभद्र] कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव बुजुर्ग लोग काफी परेशान हो रहे हैं बुजुर्गों ने बताया कि हम लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है हम लोग बार-बार बैंक जाकर पता करते हैं किंतु निराशा ही हाथ लगती है वृद्धा पेंशन से हम लोगों का दाल रोटी चल जाता था लगभग 6 माह से हम लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है समझ नहीं आ रहा है ऐसा क्यों ग्राम प्रधान से बात करने पर कहते हैं ऊपर से ही पैसा नहीं आ रहा है हम सभी गरीब लाचार किसके गुहार लगाएं अगर हम लोग विवश हैं वृद्धा पेंशन से दवा और कुछ जरूरत की चीजें हम लोग ले लेते थे किंतु पेंशन ना मिलने से काफी परेशान और हताश हैं सरकार को ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं हम सभी का पेंशन जल्द से जल्द जारी करें कुछ वृद्ध ग्रामीणों ने कहा कि कई बार वृद्धा फार्म भरा किंतु अभी तक पेंशन चालू नहीं हुआ है हम लोग सुदूर गांव में रहते हैं हमारा सुधि लेने वाला कोई नहीं है इसलिए पत्रकार महोदय से अपनी आपबीती सुना रहा हूं ताकि शासन प्रशासन को भी जानकारी हो कि हम सभी का जीवन कितना कठिन हो गया है इस मौके पर लक्ष्मण पुत्र मोहित, गणेश पुत्र रघुराइ, पनवा देवी, गणेश चेरो रघुवीर चेरों पुत्र केसवर, मौजूद थे

Translate »