
सोनभद्र/दिनांक 29 नवम्बर, 2019। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड चोपन स्थित प्राथमिक विद्यालय सलईबनवां में मिड-डे-मील योजनान्तर्गत दूध में ज्यादा मात्रा में पानी मिलाकर बच्चों को वितरित करने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल जॉच कमेटी गठित की गयी। जॉच कमेटी द्वारा उसी दिन यह आख्या दी गयी कि उस दिन शिक्षा मित्र जितेन्द्र कुमार द्वारा दूषित मानसिकता से मिड-डे-मील वितरण के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही विधि-विरूद्ध बच्चों को दूध देने का कार्य किया गया, बल्कि इस विद्यालय के मिड-डे-मील के प्रभारी श्लेष कुमार कन्नौजिया जो सम्बद्ध किया गया, उनके द्वारा और दूध लाने की बात कहकर ही विद्यालय से वे निकले। इस हेतु शिक्षा मित्र जितेन्द्र कुमार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ उनकी समाप्ति कर दी गयी है। पर्यवेक्षणीय लापरवाही प्रदर्षित होने के कारण मिड-डे-मील प्रभारी अध्यापक श्लेष कुमार कन्नौजिया को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी गयी है और खण्ड शिक्षा अधिकारी चोपन मुकेश कुमार के खिलाफ पर्यवेक्षणीय लापरवाही बरतने के कारण कार्यवाही हेतु बेसिक शिक्षा निदेषालय को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। यह घटना मात्र उस दिन शिक्षा मित्र द्वारा कूटरचित तरीके से की गयी है और इस पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal