दुद्धी बीआरसी पर शिक्षकों ने प्रदेशव्यापी आन्दोलन के क्रम में सौपा ज्ञापन

समर जायसवाल

दुद्धी। प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आज प्रदेश भर के शिक्षकों ने अपने अपने बीआरसी केंद्र पर 21 सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा।इसी क्रम में दुद्धी में भी माँग पत्र सौंपा गया।उक्त पत्रक में पुरानी पेंशन की मांग, प्रेरणा एप का विरोध, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों बंधुओं को भी समान कार्य के लिए समान वेतन, शिक्षकों को भी राज्यकर्मियों की तरह कैशलेस चिकित्सा आदि जैसे महत्वपूर्ण 21 मांगें रखी गयी थीं। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में श्री नीरज कन्नौजिया ने उत्तर पत्रक स्वीकार करते हुए कहा कि आपकी जायज माँगो के साथ हम भी साथ हैं।प्रेरणा ऐप जैसे मोबाइल एप्लिकेशन से शिक्षकों को दूर रहने दिया जाय।शिक्षक से शिक्षक जैसे ही कार्य लिए जाय उन्हें मशीन न बनाया जाय। जितेन्द्र चौबे ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के प्रति उन्हें स्वयं आगे आना ही होगा। साथ ही आप साथियों को हार्दिक साधुवाद जिन्होंने अपने सम्मान की लड़ाई के लिए निःसंकोच साथ दिया और ये उम्मीद सभी मित्रों से बराबर रहेगी। इस दौरान शैलेश मोहन, मो0 यूसुफ,चंद्रेश मौर्य,विकास तिवारी,पीयूष, राममूरत,आशीष,बिहारी लाल,सूर्यभान,राममूरत, सुरेश,गुणाकर,मीरा यादव,अविनाश गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे

Translate »