निराश्रित गोवंशों का गोवंश आश्रय स्थलों पर हो रहा है उचित संरक्षण-वार्ष्णेय

मिर्ज़ापुर/जनपद में कुल 11निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर कुल 1716 गोवंशों का रखरखाव व उचित देख-भाल किया जा रहा है।इसके लिए प्रत्येक आश्रय स्थलों पर गोसेवक तैनात किए गए है। उपरोक्त बाते मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी संजीव वार्ष्णेय ने एक भेट में बताया।उन्होंने कहा कि टांडाफाल आश्रय स्थल पर 463,सिंधौरा (डगमगपुर)में 361व बामी (लालगंज) में 312 सहित अन्य गोवंश आश्रय स्थलो पर निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कर उनका मुकम्मल देखभाल किया जा रहा है।प्रत्येक आश्रय स्थलों पर पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती कर निराश्रित पशुओ के स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है, साथ ही प्रत्येक आश्रय स्थलों पर प्रतिदिन पशु चिकित्साधिकारी द्वारा भी गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।श्री वार्ष्णेय ने बताया किगोवंशों को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल,टाट व बोरे तथा पुआल आदि की व्यवस्था की गई है ताकि पशुओ को ठंडक से बचाया जा सकें।गोवंश आश्रय स्थल पर चारा, दवा,पानी व अन्य जरूरतों का भंडारण बनाये रखा गया है।आश्रय स्थलों पर अस्थाई पशु चिकित्सालय बनाया गया है, जहां आवश्यक दवाये रखी गई है।

Translate »