पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर वन रेंज के नगराज गांव में रविवार की रात लगभ दस बजे खलिहाल में धान की रखवाली कर रहे 50 वर्षीय बसन्तु पुत्र दुबराज को जंगली हाथी ने सूड़ से उठा कर पटक दिया कुत्ता के भौंकने पर हाथी जंगल की ओर निकल गया।पीड़ित को म्योरपुर सी एच सी में भर्ती कराया गया है। डॉ शिशिर ने बताया कि पसली और पैर क्रेक हो गया है । उसका इलाज किया जा रहा है।प्रभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह का कहना है कि हम मामले को दिखवाते है।वैसे हाथी के डर से भागते वक्त गिरने से अमुक ब्यक्ति घायल हुआ होगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal