
बिहार
शराबबंदी के बावजूद बिहार में मिल रहे शराब को लेकर सीएम नीतीश सख्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर आज एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक की। सीएम ने कहा कि शराबबंदी को स्थायी रुप से कारगर बनाने के लिए निरंतर अभियान चलाने की अवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सर्फ रुटीन काम से कामयाबी नहीं मिलेगी बल्कि इसके लिए प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे का समय निकालकर इसकी मॉनिटरिंग करनी होगी।सीएम नीतीश ने कहा कि सभी थानों से शपथ पत्र लिया गया था ताकि उस इलाके में शराब का अवैध कारोबार न हो। इसका अनुपालन हो रहा है या नहीं, इसे देखना होगा। सीएम नीतीश ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर थानेदारों के शपथ पत्र के बावजूद बिहार में शराब कैसे मिल रही है।उन्होंने कहा कि माफिया और असल धंधेबाज पकड़े जाएंगे तभी शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह पाबंदी लगेगी। उन्होंने कहा कि अब तक जिनलोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं, वे कौन लोग हैं, उनका विश्लेषण कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। शराब के अवैध धंधे में लिप्त बड़े कारोबारियों एवं सप्लायरों को चिन्हित करें तथा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal