हाथियों के आगे बेबस हुआ वन विभाग और एक्सपर्ट की टीम

हाथियों ने जलाशय बीच टापू पर डाला डेरा

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)

म्योरपुर रेंज के गडिया ग्राम पंचायत के टिनहुनिया जलाषय बीच टापू में शनिवार को हाथियों के पहुच कर सुरक्षित स्थान बना लेने के बाद बंगाल से आई एक्सपर्ट की टीम और वन विभाग बेबस नजर आ रहा है वही हाथी शनिवार की शाम तक टापू पर ही डेरा जमाए हुए थे।प्रभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह ने शनिवार को जलाषय किनारे पहुच कर जायजा लिया और बताया कि हाथियों के साथ क्षेड खानी नही की जाएगी।और उन्हें आराम से जिस रास्ते आये है उधर भेजने का पर्यास किया जाएगा।इसके पूर्व शुक्रवार की रात हाथियों ने खन्ता टोला में श्याम बिहारी केशरी नंदन समेत अन्य एक ब्यक्ति का घर गिरा दिया और पांच कुंतल मक्का धान खां गए साथ ही खेतो की खड़ी फसल को भी नुकसान पहुचाया।खन्ता से वन विभाग की टीम द्वारा रात में किसी तरह खदेड़ने के बाद हाथी टिनहुनिया जलाषय किनारे सुबह 6 बजे पहुच और वहां से जलाषय के बीच टापू पर चले गए।

Translate »