सोनभद्र।स्वराज अभियान समेत कई संगठनों के मंच ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
पहले दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किए हस्ताक्षर
ओबरा, सोनभद्र 20 नवम्बर 2019, ओबरा में सरकारी अस्पताल व राजकीय इण्टरमीडियट कालेज के निर्माण, मजदूरों को ईएसआई का लाभ देने, ओबरा के डीग्री कालेज व महिला इण्टर कालेज मेें रिक्त षिक्षको व कर्मचारियों के पदों को तत्काल भरने, निर्माणाधीन ओबरा ‘सी‘ के कारण पैदा हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए पानी का छिड़काव कराने व स्थानीय नौजवानों को रोजगार देने की मांगों पर आज स्वराज अभियान समेत युवा मंच, ठेका मजदूर यूनियन, मजदूर किसान मंच, पेषनर्स एसोसिएषन, समेत कई संगठनों व नागरिकों ने ओबरा कांन्वेंट स्कूल के पास मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित पत्रक पर हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात की। पहले दिन करीब चार सौ लोगों ने इन मांगों पर सहमति जताते हुए हस्ताक्षर किए। इसमें अभियंता संघ, जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारियों, व्यापारियो, छात्रों, युवाआ, महिलाओंऔर ठेका मजदूरों ने पत्रक पर हस्ताक्षर किया।
पत्रक में कहा गया कि जनपद के बड़े औद्योगिक केन्द्र ओबरा में, जहां बिजली उत्पादन की बड़ी परियोजना के साथ ही खनन, क्रषर जैसे उद्योग व जुगैल, पनारी, फफराकुण्ड, बिल्ली जैसे आदिवासी-दलित अति पिछड़े इलाके हैै। वहां आज भी गांवों से लोगों को इलाज के लिए ओबरा शहर खटिया पर लादकर लाना पड़ता है। दुखद यह है कि इस शहर और इसके इर्द गिर्द रहने वाली ग्रामीण आबादी के लिए कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। ओबरा शहर में सरकारी अस्पताल तक न होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को इलाज नहीं मिल पाता और वह बेमौत मरने के लिए अभिशप्त होते है। हालत इतनी बुरी है कि इस क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को ईएसआई में पंजीकृत करके सरकार ने करोड़ों रूपए जमा करा लिए पर उन मजदूरों को चिकित्सा सुविधा की कौन कहे आज तक पैरासीटामाल की एक गोली तक नहीं मिली। ओबरा का हवा, पानी जहरीला हो चुका है। जिसकी रोकथाम के लिए एनजीटी से लेकर भारत सरकार ने कई आदेष दिए, इन आदेषों के अनुपालन की बात तो छोड दें मात्र पानी के छिड़कांव से यहां के वातावरण में उड़ रही धूल को रोका जा सकता है पर यह छोटा सा काम भी नहीं हो पा रहा है।
इस अवसर पर मौजूद स्वराज अभियान के दिनकर कपूर ने कहा कि देष के सवाधिक पिछड़े जिले में आने वाले सोनभद्र का विकास किसी सरकार के एजेण्ड़े में नहीं है। इस क्षेत्र को मात्र लूट की चारागाह बना दिया गया है। इसलिए जनता की ताकत पर खड़ी जन राजनीति ही यहां के विकास के दरवाजे को खोलेगी।
हस्ताक्षर अभियान का संचालन राहुल यादव व संयोजन पेषनर्स एसोसिएषन के दुर्गा प्रसाद ने किया। इस मौके पर राजेष यादव राका, गोपाल सिंह एडवोकेट, सुषील यादव, धन्नजय श्रीवास्तव, सुरेष गोंड़, सतीष यादव, खुर्षीद आलम, प्रदीप यादव, अरूण कुमार मौर्य, धुव्र नारायन राय, मारूती मानव, चंद्रषेखर पाठक, राम मूरत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।