मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौकी अंतर्गत चौकी से चंद कदमों की दूरी पर आई हुई बरात में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। यह मामला अभी कुछ समय पहले की है। मामले के संदर्भ में विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार किसी दूसरे के अवैध पिस्टल से किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा किसी तीसरे व्यक्ति को गोली लगी है। जिसके बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने मामले की जानकारी बिना पुलिस को दिए ही युवक को पास के ही स्थित गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कर उपचार कर रहे हैं। वही पर घायल युवक के परिजनों को चिकित्सक द्वारा सलाह दी जा रही है कि मामले के संदर्भ में किसी व्यक्ति द्वारा मामले के संदर्भ में पूछे जाने पर कील के चूभ जाने की बात बताई जाए, अन्यथा मामला बिगड़ जाएगा। जबकि इस संदर्भ में गोली लगने का एक्सरे साफ-साफ सामने आया है। वहीं इस संदर्भ में थाना प्रभारी अदलहाट का कहना है कि हमें इस विषय में कुछ भी जानकारी नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal