*लखनऊ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्नाव के शुक्लागंज क्षेत्र में किसानों पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बरतापूर्वक व्यवहार एवं लाटीचार्ज में घायल हुए किसानों एवं उनके परिजनों से मिलने हेतु एक प्रतिनिधि गण्डल का गठन किया गया है प्रतिनिधि मंडल दिनांक 19-11-2019 को मध्यान्ह 12.00 बजे उन्नाव पहुँच कर घायलों से मिलेगा एवं घटना के तथ्यों तथा किसानों की मांग व समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को चस्तु स्थिति से अवगत करायेगा। उक्त प्रतिनिधि मंडल के निम्न सदस्य है-
श्रीमती आराधना मिश्रा मौना-नेता-0 कांग्रेस विधान मंडल
2 श्री सहेल अख्तर अंसारी-विधायक-
3. श्री राकेश संधान-पूर्व सांसद-महासचिव-उ0प0 कांग्रेस कमेटी
4 श्री मनोज यादव-महासचिव-30म0 कोग्रेस कमेटी-
5. श्री विवेकानन्द पातक-सचिव-उ0्र0 कांग्रेस कमेटी-
6 श्री सुमाष सिंह अध्यक्ष-जिला कार्रेस कमेटी उत्नाव-
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal