ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)।

विंढमगंज क्षेत्र इन दिनों बढ़े मच्छरों के प्रकोप से परेशान है इस प्रकोप को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में मच्छर रोधी दवा छिड़काव कराने की मांग की गई। ग्रामीणों ने चेताया कि मच्छर रोधक दवा का छिड़काव नहीं कराया गया तो ग्रामीणवासी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
अधिवक्ता आशीष कुमार जायसवाल ने कहा कि संक्रमित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। गड्ढों में जमा बारिश के दूषित पानी से मच्छरों की भरमार हो गई है। गांव के गड्ढों में एकत्रित बारिश का गंदा पानी सड़कर बजबजा रहा है। इससे उठने वाले बदबू ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। अंधेरा होते ही मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि लोग अपना ही शरीर पीटने को विवश हो जाते हैं। मच्छरों के डंक से ग्रामीण मलेरिया, डायरिया, बुखार जैसे संक्रमित बीमारियों की चपेट में फंस जा रहे हैं। नगरीय क्षेत्रों में स्थिति बेहद खराब हो गई है। शासन स्तर से गांवों में दवा व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के लिए लाखों का बजट जारी होता है लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत स्तर से मच्छर रोधी दवा व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर दिया जाए तो ग्रामीण विभिन्न बीमारयों से बच सकते हैं। इस मौके पर अजय कुमार गुप्ता, पवन कुमार, बृजकिशोर सिंह, निशांत, बाबूलाल, संतोष , बबलू , राकेश , सुरेन्द्र आदि मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal