नगर के चार स्कूलों एवं गुरु कृपा आश्रम के जरुरतमंद बच्चों को मिलेंगे स्वेटर।
चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
बीते नौ वर्षों से ठंड से ठिठुरते स्कूली बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित कर ठंड से बचाने की मुहिम चला रही प्रयास सामाजिक सेवा समिति इस वर्ष भी चोपन नगर के चार स्कूलों एवं श्री गुरु कृपा आश्रम गुरमुरा के जरूरतमंद बच्चों के बीच निःशुल्क स्वेटर का वितरण करेगी, जिसका शुभारंभ 20 नवंबर को प्रीतनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के बीच स्वेटर वितरित कर किया जाएगा।
इस संदर्भ में प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया एवं कार्यक्रम संयोजक नरेश अग्रवाल ने बताया कि प्रयास अपने स्थापना वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम करती रही है इस कड़ी में इस वर्ष भी 20 से 28 नवंबर तक अभियान चलाकर बच्चों के बीच स्वेटर एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया जाएगा, जिसके तहत 20 नवंबर को सरस्वती शिशु मंदिर में,25 नवंबर को सोनबाल विद्यालय में, 26 नवंबर को आर्य शिशु मंदिर में , एवं 28 नवंबर को गुरुद्वारा बाल विद्यालय चोपन में विद्यालय द्वारा चयनित जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर एवं 24 नवंबर को मार्लों घाट गुरमुरा स्थित श्री गुरु कृपा आश्रम के सभी बच्चों के बीच स्वेटर एवं कंबल का वितरण किया जाएगा।
प्रयास सामाजिक सेवा समिति पूर्व के भांति इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड के दौरान समय-समय पर बिना तिथि बिना अतिथि कार्यक्रम के तहत रात्रि में आकस्मिक भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण करेगी।